Atal Bihari Vajpayee Govt College Pandatarai, Kabirdham Chhattisgarh
About College
सुप्रसिद्ध स्वयंभू शिवलिंग श्री जालेश्वर महादेव धाम ग्राम डोगरिया कला के समीप छत्तीसगढ़ के लघु काशी के नाम से जाना जाने वाल न.पं. पाण्डातराई में जनभावनाओं के अनुरूप दिनांक 28/06/2011 को शासकीय नवीन महाविद्यालय पाण्डातराई अस्तित्व में आया। प्रारम्भ में इसका संचालन शास. कन्या उ.मा. विद्यालय पाण्डातराई के नये भवन से किया जाता रहा। तत्पश्चात दिनांक 22/02/2015 को इसे भव्य नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित किया गया। पहले महाविद्यालय पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि. के अंतर्गत आता था मगर दुर्ग वि.वि. के बनने के बाद अब ये उसके अंतर्गत आता है।
From Principal Desk
सामान्य समझ (Common sense) की संसार में बहुत प्रशंसा है। यह मनुष्य में मेहनत,कर्मों और पारिवारिक संस्कारों से फलीभूत (Complete) होती है, जिसके परिणामस्वरूप मनुष्य का बिना प्रयत्न और विचार किए स्वाभाविक (Natural) रूप से हितकर और अहितकर का ज्ञान रहता है। इसके विपरीत बुद्धिमत्ता का उद्भव (Origin) प्रयत्न और बुद्धि के श्रम से होता है, जिससे मनुष्य में अर्थ-अनर्थ, बल-अबल, नय-अनय तथा धर्म-अधर्म का विवेक उत्पन्न होता है। व्यक्ति में यदि यह स्वाभाविक समझ तथा स्व्-शिक्षित बुद्धिमत्ता विद्यमान हो तो उसे श्रेष्ठ मानव बनने के लिए किसीऔर गुण की इतनी आवश्यकता नहीं रहती।